26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: गठबंधन में तय हुआ प्रधानमंत्री का चेहरा!, मायावती ने किया ऐलान

  सपा ने गृहजनपद की सीट के प्रत्याशी सतबीर नागर के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित गृहजनपद में मायावती की रैली को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने झोकी पूरी ताकत  

2 min read
Google source verification
mayawati

BIG NEWS: गठबंधन में तय हुआ प्रधानमंत्री का चेहरा!, मायावती ने किया ऐलान

ग्रेटर नोएडा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने गृह जनपद में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी सतबीर नागर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। गठबंधन में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट बसपा के खातेे में आई है। मायावती गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर गांव की रहने वाली है। गृह जनपद में मायावती की रैली को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोक दी थी।

गृह जनपद में मायावती बसपा प्रत्याशी सतबीर नागर की जनसभा को संबोधित करने पहुंची। मायावती ने मंच से कहा कि गृहजनपद में काफी समय बाद आई हूं। मैं यहां की बेटी और बहन हूं। इस सीट से गठबंधन प्रत्याशी को जीताकर भेजे। उन्होंने कहा कि अगर हमारा गठबंधन मजबूत होकर आता है तो प्रधानमंत्री का दावा भी हमारा होगा। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बसपा की देन थी, लेकिन कांग्रेस ने उसे पूरा नहीं होने दिया। बाद में भाजपा ने इसका श्रेय ले लिया। 'इस बार लोकसभा चुनाव में नमो-नमो गो, जय भीम की सरकार बनेगी'। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की वोट काट कर भाजपा को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। आयकर के छापेमारी के नाम पर विपक्ष को भाजपा परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का घोषणा पत्र झूठों का पुलिंदा है। 15 लाख देने का वादा मोदी का जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा है।

सात साल बाद गृह जनपद में मायावती की रैली

मायावती सात साल बाद अपने गृह जनपद में रैली को संबोधित करने पहुंची थी। इससे पहले साल 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान मायावती ने रैली की थी। नॉलेज पार्क-3 में आयोजित हुई रैली में पंडाल लगाया गया था। साथ ही हैलीपैड तैयार किया गया था। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान मायावती नोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आई थीं।