
बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष सिंह की नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सांसद पुत्र आशुतोष ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

वीणा देवी बिहार के बाहुबली नेता व मोकामा निवासी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं और फिलहाल वह मुंगेर से सांसद हैं।

जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग शव लेने के लिए जेपी अस्पताल पहुंच चुके हैं और शव को चार्टेड प्लेन से पटना ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि आशुतोष ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ता था।