10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के आने के बाद 15 महीने में करीब 1500 एनकांउटर, फिर भी कानून का राज कायम नहीं हो रहा

योगी की पुलिस के एनकाउंटर के बाद में बदमाशों ने बदला क्राइम करने का तरीका

3 min read
Google source verification
yogi

योगी के आने के बाद 15 महीने में करीब 1500 एनकांउटर, फिर भी कानून का राज कायम नहीं हो रहा

ग्रेटर नोएडा.
योगी की पुलिस के एनकाउंटर के बाद में बदमाशों ने बदला क्राइम का ट्रेंड, इस तरह मांग रहे है बदमाश रंगदारी योगी आदित्यनाथ ने 20 मार्च 2017 को जब उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली थी, तभी यहां के बदमाशों के लिए एक चेतावनी जारी की थी कि अपराधी अपराध छोड़े या ऊपर जाने को तैयार रहें। उन्होंने पुलिस महकमे को भी अपराधियों से निपटने के लिए सख्ती अपनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाया। बीते 15 महीनों में प्रदेशभर में करीब 1500 मुठभेड़ हुई, जिसमें कुछ ऊपर गए..तो कुछ जेल में। इसके बाद कुछ बदमाशों ने योगी जी की चेतावनी को गंभीरता से लिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बावजूद इसके कानून का राज कायम नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में हुआ ऐसा कांड कि पहुंच गई सेना

कारण, कुछ बदमाशों ने अपना रवैया नहीं बदला, लेकिन अपराध का तरीका जरूर बदल लिया। इन्होंने पारंपरिक तरीका छोड़कर कुछ रोचक फॉर्मूले अपना लिये हैं। शायद इसी का नतीजा है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लग सका है और हत्या लूट और रंगदारी वसूलने जैसे अपराध बदस्तूर जारी हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे कुछ बदमाशों ने रंगदारी वसूलने के अपने तरीके में क्या-क्या बदलाव किए हैं।

-------
केस -1
हाथ में पर्ची दी, फायरिंग की और चला गया -
पिछले दिनों मेरठ में कुछ होटल संचालकों के घरों की किसी ने घंटी बजाई। दरवाजा खुला तो सामने एक दुबला-पतला शख्स खड़ा था। उसने दरवाजा खोलने वाले को झट से एक पर्ची थमाई। फिर अपनी बाइक पर बैठा, आराम से बाइक स्टार्ट की। जेब से तमंचा निकाला उसे लोड किया और हवा में फायरिंग की। खाली तमंचे को जेब में रखा और गियर डालकर बाइक को भगा ले गया। सामने वाला सन्न। कभी पर्ची को देखता तो कभी दूर जाती बाइक और उस पर बैठे शख्स को। पर्ची खोली तो उसमें लिखा था, जल्द से जल्द 20 लाख का इंतजाम करके रखो। नहीं दिया तो जान से जाओगे। हफ्तेभर बाद भी कानून के लंबे हाथ इस दुबले-पतले शख्स की पहुंच से बाहर है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में इतने मुस्लिम परिवारों ने दी पलायन की धमकी, इसके पीछे बता रहे यह वजह

-------
केस - 2
डाक से भेजा वसूली का लेटर -
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक सर्राफा कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगी गई है। इसके अलावा 20 लाख अगले कुछ दिनों में देने को कहा गया है। रंगदारी का यह लेटर उन्हें डाक से मिला है। इसके बाद से कारोबारी का परिवार दहशत में है। वसूली का यह लेटर उन्हें दूसरी बार डाक से 25 जून को मिला। इससे पहले 14 जून को पहली चिट्ठी मिली थी। दोनों चिट्ठी मेरठ से भेजी गई है। यहां भी पुलिस जांच में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
--------

केस - 3
व्हाट्सएप से दिया वसूली का मैसेज -
बीते महीने मई में भाजपा के करीब 10 विधायकों को व्हाट्सएप पर मैसेज मिला, जिसमेंं उनसे किसी ने दस-दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसमें नोएडा से विधायक और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने जांच की, मगर नतीजा जीरो रहा। एक्सपर्ट टीम बनाई गई, वह भी फेल साबित हुई है। यानी जमीनी स्तर पर यहां अपराधी पुलिस और एक्सपर्ट टीम से ज्यादा तेज निकले।
-------

50 से ज्यादा बदमाश जा चुके हैं ऊपर -
पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 15 महीनों में करीब 1500 एनकांउटर हुए। इसमें 50 छोटे-बड़े बदमाश ऊपर पहुंच चुके हैं, लेकिन कानून का राज कायम नहीं हो सका है। कानून के लंबे हाथ की जगह बदमाशों का शातिर दिमाग ज्यादा काम प्रभावी साबित हो रहा है, जिससे लोग डर और दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें: पीसी गुप्ता के बाद उनके इन तीन करीबी लोगों पर अथॉरिटी ने की यह कार्रवाई