
ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल से का मामला सामने आया है। यहां मौत के 17 दिन बाद भी एक बुजुर्ग का शव अस्पताल में फ्रीजर में पड़ा रहा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
23 सितंबर को हुई बुजुर्ग की मौत
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को सेक्टर ईटा-1 में रहने वाले तमन ने 72 साल के सोहन पाल को भर्ती कराया था। सोहन पाल ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे। दो महीने तक उनका इलाज चलता रहा, लेकिन 23 सितंबर को उनकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने सोहन लाल के शव को अस्पताल के फ्रीजर में रख दिया।
17 दिन तक मोर्चुरी में रखा रहा शव
मौत के बाद से ही यानी कि 23 सितंबर से सोहन लाल का शव मोर्चुरी में रखा रहा। कोई भी उनके शव को लेने नहीं आया। इसी बीच में अस्पताल प्रबंधन भी सोहन लाल के शव के बारे में भूल गए। लगभग 17 दिन बाद किसी ने शव को देखा तो अस्पताल प्रबंधन को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: एक गलती और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, OTP Scam से बचने के लिए करें ये काम!
पोस्टमार्टम के बाद कराया अंतिम संस्कार
ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा के एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि सूरजपुर थाना अंतर्गत जिम्स में बुजुर्ग को कोई युवक भर्ती करा गया था। बुजूर्ग को भर्ती कराने वाले युवक का पता नहीं चल सका है। कल मंगलवार को बुजुर्ग का अंतिम संस्कार पुलिस ने करा दिया।
Published on:
11 Oct 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
