26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के 17 दिन बाद भी फ्रीजर में पड़ी रही बुजुर्ग की डेड बॉडी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ब्रेन हेमरेज से पीड़ित सोहन पाल का दो महीने से इलाज चल रहा था, लेकिन 23 सितंबर को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके शव को अस्पताल के फ्रीजर में रख दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Dead body was lying in freezer for 17 days in greater noida

ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल से का मामला सामने आया है। यहां मौत के 17 दिन बाद भी एक बुजुर्ग का शव अस्पताल में फ्रीजर में पड़ा रहा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

23 सितंबर को हुई बुजुर्ग की मौत
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को सेक्टर ईटा-1 में रहने वाले तमन ने 72 साल के सोहन पाल को भर्ती कराया था। सोहन पाल ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे। दो महीने तक उनका इलाज चलता रहा, लेकिन 23 सितंबर को उनकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने सोहन लाल के शव को अस्पताल के फ्रीजर में रख दिया।

17 दिन तक मोर्चुरी में रखा रहा शव
मौत के बाद से ही यानी कि 23 सितंबर से सोहन लाल का शव मोर्चुरी में रखा रहा। कोई भी उनके शव को लेने नहीं आया। इसी बीच में अस्पताल प्रबंधन भी सोहन लाल के शव के बारे में भूल गए। लगभग 17 दिन बाद किसी ने शव को देखा तो अस्पताल प्रबंधन को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें: एक गलती और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, OTP Scam से बचने के लिए करें ये काम!

पोस्टमार्टम के बाद कराया अंतिम संस्कार
ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा के एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि सूरजपुर थाना अंतर्गत जिम्स में बुजुर्ग को कोई युवक भर्ती करा गया था। बुजूर्ग को भर्ती कराने वाले युवक का पता नहीं चल सका है। कल मंगलवार को बुजुर्ग का अंतिम संस्कार पुलिस ने करा दिया।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग