25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: 71 जेल, एक लाख कैदी और संक्रमण से बचाव के लिए किए गए ये उपाय

Highlights . यूपी डीजी जेल ने किया ग्रेटर नोएडा जेल का निरीक्षण. यूपी की 71 जेल में किए गए 800 कैदी आए निगेटिव. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कारगर कदम उठा रहा है जेल प्रशासन  

2 min read
Google source verification
dig_1.png

नोएडा। कोरोना संक्रमण के मामले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी संवेदनशील है। इसे देखते हुए लुकसर स्थित जिला कारागार में सैनिटाइजिंग टनल की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन जेल प्रशासन के पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार और मेरठ मंडल के डीआईजी जेल लव कुमार ने किया। दोनों अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण भी किया। डीजी जेल प्रशासन आनंद कुमार और डीआईजी जेल लव कुमार ने बंदियों और जवानों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए किए गए उपायों की जांच की।

जेल प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रति सचेत है। इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। सैनिटाइजिंग टनल भी इसी कदम का एक हिस्सा है। रोजाना जेल से अंदर और बाहर जाने वाले वाहलोें को भी सैनिटाइज किया जाएगा। मीडिया से रुबरु होते हुए आनंद कुमार ने बताया कि यूपी की 71 जेलों में वायरस को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं। स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर बंदियो का पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन करना शुरू कर दिया गया है। थर्मल क्लीनिंग से लेकर के अन्य टेस्ट भी बंदियों के कराए जा रहे हैं। जिन भी बंदियों में ऐसे लक्षण दिखाई दिए जो कोविड-19 से मिलते जुलते करें उनको आइसोलेट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि यूपी की जेलों में अभी तक 800 बंदियों को आइसोलेट किए गए है। 40 बंदियों का टेस्ट सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। डीजी जेल प्रशासन आनंद कुमार ने बताया कि लक्षण मिलने पर कैदियों को तुरंत क्वारंटाइन कर दिया जाता है। 14 दिन बाद डॉक्टर की सलाह के बाद ही कैदी को बैरक में शिफ्ट किया जाता है। उन्होंने कहा कि कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। कारागार की अहाता संख्या-04 में बंदी डबल लेयर कॉटन मास्क बनाने का काम कर रहे हैं। आनंद कुमार और लव कुमार ने कैदियों के इस काम की सराहना की।

यह भी पढ़ें: राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना की जांच शुरू, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट