
करोड़ों के बकायदार क्लाउड नाइन के डायरेक्टर को किया गया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा. जिला प्रशासन एक के बाद एक बिल्डरों पर सख्त होता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 65 करोड़ रुपए के बकायदार क्लाउड नाइन के डायरेक्टर आशीष गुप्ता को दादरी तहसीलदार ने बिल्डर के ऑफिस 127 से गिरफ्तार कर दादरी तहसील में बनी जेल में बंद कर दिया है। एसडीएम दादरी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 65 करोड़ बकाया था। इस राशि की वसूली के लिए बिल्डर को कई बार नोटिस भी भेजा गया था। साथ ही बिल्डर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी थी। इसके बावजूद भी बिल्डर ने प्राधिकरण का पैसा वापस नहीं किया। इसके चलते दादरी तहसीलदार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा ग्रेटर-नोएडा में स्थित बिल्डरों पर अब नकेल कसना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने अपनी कमर कसते हुए बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 65 करोड़ के बकायदा क्लाउड नाइन के डायरेक्टर आशीष गुप्ता को पहले कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन बिल्डर के द्वारा पैसा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जमा नहीं किया गया। इसके बाद बिल्डर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई, लेकिन फिर भी बिल्डर नहीं प्राधिकरण का पैसा जमा नहीं किया। लिहाजा अब प्राधिकरण ने बिल्डर से रिकवरी के लिए दादरी एसडीएम को आदेश दिए कि दादरी एसडीएम को बिल्डर पर कार्रवाई के आदेश मिलने के बाद दादरी तहसीलदार कार्यवाही करते हुए क्लाउड नाइन के डायरेक्टर आशीष गुप्ता को उनके ही ऑफिस 127 से गिरफ्तार कर लिया।
एसडीएम दादरी का कहना है कि बिल्डर के द्वारा प्राधिकरण से जमीन ली गई थी जिसके एवज में बिल्डर पर 65 करोड़ बकाया चले आ रहे थे लेकिन बिल्डर के द्वारा प्राधिकरण को जब पैसा नहीं दिया गया तो उसके बाद आरोपी बिल्डर पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। दादरी एसडीएम का कहना है कि पकड़े गए आरोपी आशीष गुप्ता के द्वारा अगर 14 दिनों तक पैसा जमा नहीं किया जाता है तो वह आरोपी आशीष गुप्ता को 14 दिनों तक दादरी तहसील में ही बनी बैरक में बंद रखेंगे।
Published on:
25 Jul 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
