3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहिया निकलने से पलटी ईको वैन, हादसे में 5 छात्र घायल

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस-वे पर जा रही एक इको वैन का पहिया निकल गया। पहिया निकलने की वजह से इको वैन पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी वैन, PC - एक्स।

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा टल गया, जहां एक इको वैन का पहिया अचानक निकल जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वैन में सवार पांच छात्र घायल हो गए, हालांकि गनीमत रही कि सभी को मामूली चोटें आईं और कोई जनहानि नहीं हुई।

यह घटना रविवार सुबह थाना बीटा-2 क्षेत्र के चुहड़पुर अंडरपास के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार, इको वैन में सवार सभी छात्र बोटैनिकल गार्डन से गलगोटिया यूनिवर्सिटी जा रहे थे। रास्ते में अचानक वैन का अगला पहिया निकल गया, जिससे वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और वैन में सवार छात्र घबरा गए।

राहगीरों ने तत्काल डायल-112 पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्रों की हालत सामान्य बताई गई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इको वैन को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वैन चालक से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।