ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कोतवाली एरिया के देवला गांव स्थित पक्षी विहार के पास बदमाश और पुलिस के बीच में हुए एनकाउंटर में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सीसीटीवी और सर्वर कनेक्टिविटी की वजह से मुंबई से पुलिस को 100 नंबर पर कॉल मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाशों को धर-दबोचा। ये एटीएम उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे।