scriptसपा व बसपा से सांसद रहे इस कद्दावर नेता को भाजपा ने दिया बड़ा तोहफा | ex mp surendra nagar latest news | Patrika News

सपा व बसपा से सांसद रहे इस कद्दावर नेता को भाजपा ने दिया बड़ा तोहफा

locationग्रेटर नोएडाPublished: Sep 09, 2019 10:06:43 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. बसपा से चुने थे सांसद. सपा से बने थे राज्यसभा सांसद . अब भाजपा में हुए शामिल
 

mo.jpg
नोएडा. सपा से राज्ससभा सांसद रहे सुरेंद्र नागर ने हालही में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। ये बड़े उद्योगपति भी है। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में खाली हुई राज्यसभा सीट से सुरेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये 12 सितंबर को नामाकंन करेंगे। इस दौरान जिले के वर्तमान सांसद समेेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
सुरेंद्र नागर 12 सितंबर को राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। 23 सितंबर को मतदान होगा। उनका राज्यसभा में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र नागर के नामाकंन के दौरान गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागगर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व जिले कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
सुरेंद्र नागर को वेस्ट यूपी का बड़ा दूध उद्योगपति भी जाना जाता है। ये 2009 में बीएसपी से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। इन्होंने वर्तमान सांसद व पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ महेश शर्मा को हरा था। लेकिन 2014 में ये बसपा से ही दोबारा सांसद का चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। बसपा छोड़कर सपा में आए सुरेंद्र नागर सपा में रहते हुए राज्यसभा सदस्य बने। उनकी पहचान एक बड़े गुर्जर नेता के रूप में भी होती है। कुछ दिनों पहले ही ये भाजपा में शामिल हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो