24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exit poll 2019: गृहजनपद में मायावती को लग सकता है बड़ा झटका

सातवें चरण का मतदान समाप्त होते ही लगने लगे कयास  

2 min read
Google source verification
bsp

Exit poll 2019: गृहजनपद में मायावती को लग सकता है बड़ा झटका

ग्रेटर नोएडा. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण का मतदान रविवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। अब 23 मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं, यह भी साफ होगा कि देश में आगामी सरकार किसकी होगी। सभी चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद हार—जीत को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। जहां एक तरफ सट्टा बाजार में भाजपा पर दाव लगा रहा है तो कोई गठबंधन पर। वहीं, इसी बीच लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल भी लोगों की नजर बनी हुई हैं।

मायावती की गृहजनपद की सीट पर सभी की नजर

वेस्ट यूपी की 14 सीटों में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट खास है। इस सीट पर एक तरफ जहां भाजपा की नजर है। वहीं मायावती के लिए भी अहम है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट मायावती के गृहजनपद की सीट है। मायावती बादलपुर की रहने वाली है। 2009 में यह सीट बसपा के खाते में गई थी, जबकि मोदी की लहर में 2014 में इस सीट से डॉक्टर महेश शर्मा ने जीत दर्ज की थी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा से डॉ. महेश शर्मा और गठबंधन(बसपा) से सतवीर नागर के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है।


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मायावती को गृहजनपद की सीट पर झटका लग सकता है। वहीं, भाजपा 2014 के बाद इस बार भी यह सीट जीत सकती है। इस सीट पर शहरी वोटों पर भाजपा की अच्छी पकड़ है। इसके अलावा ग्रामीण वोटों का ध्रुवीकरण भी भाजपा के लिए मजबूती है। बार—बार प्रत्याशी बदलने से गठबंधन को नुकसान हो सकता है। मायावती ने सबसे पहले वीरेंद्र डाढा को प्रभारी बनाया था। उसके बाद बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी को प्रभारी बनाया था। चुनाव से ऐन वक्त पहले सतवीर नागर को प्रत्याशी बनाया था। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के सामने सतवीर नागर को कमजोर प्रत्याशी माना गया था। हार जीत का फैसला 23 मई को ही होगा।