ग्रेटर नोएडा

IMD Weather Alert: यूपी की ओर बढ़ रहा एक और चक्रवाती तूफान, इन 31 जिलों में मचा सकता है तांडव

IMD Weather Alert: IMD ने आज यानी बुधवार से लेकर 6 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि मानसून के लिए एक बार फिर से प्रदेश में अनुकूल स्थिति बनती दिख रही है।  

less than 1 minute read
IMD Weather Latest Alert

IMD Weather Alert: IMD ने आज यानी बुधवार से लेकर 6 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि मानसून के लिए एक बार फिर से प्रदेश में अनुकूल स्थिति बनती दिख रही है, जिसका सीधा असर प्रदेश के अलग-अलग जिलों पर पड़ेगा। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर 31 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

बिपरजॉय के बाद यह तूफान ला सकती है तबाही
मौसम विभाग ने एक नई बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में गहरा चक्रवाती दबाव देखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान फिलहाल अभी 20 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से पश्चिम नॉर्थ्वेस्ट की तरफ बढ़ रहा है। इसका सीधा असर यूपी के अनेक जिलों पर पड़ेगा। बिपरजॉय तूफान के बाद यह चक्रवाती तूफान एक बार फिर से प्रदेश में तबाही ला सकता है।

कैसा रहेगा आज का मौसम?
प्रदेश में एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 घंटे में यूपी के 21 जिलों में येलो अलर्ट और 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

Published on:
02 Aug 2023 03:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर