
नोएडा. शहीद हुए फायर कर्मियों की याद में हर वर्ष मनाएं जाने वाले अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर सेक्टर 2 स्थित फायर स्टेशन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह करीब आठ बजे फायर स्टेशन परिसर में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद में पुलिस व फायर विभाग के अधिकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
नोएडा के सेक्टर 2 स्थित फायर स्टेशन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने 1944 में 14 अप्रैल को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज में हुई आगजनी में शहीद हुए 66 फायर कर्मियों की याद किया। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद में सेक्टर 2 स्थित फायर स्टेशन परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा जिले के अन्य फायर स्टेशन से भी जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा जिले भर में विभिन्न स्थानों मॉक ड्रील व स्कूलों में चित्रकला का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस दौरान एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने कहा कि फायर सेफ्टी के प्रति नागरिकों को जागरुक होना बेहद जरुरी है।
कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ फस्र्ट पीयूष कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिह, फायर स्टेशन अधिकारी कुलदीप कुमार समेत अन्य अफसर व फायरकर्मी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को हर वर्ष अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत होती हैं। यह जागरूकता कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलता है।
Published on:
15 Apr 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
