
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में दबंगों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि दबंगों के द्वारा एक के बाद एक वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली एरिया में स्थित जनपत गांव का है। जहां पर कुछ दबंगों ने एक घर को निशाना बनाते हुए पहले तो जमकर तोड़फोड़ की और फिर घर के बाहर खड़ी कार को भी तोड़ डाला।
आरोप है कि दबंगों के द्वारा की गई तोड़फोड़ का जब पीड़ित ने विरोध किया तो आऱोपियों ने खुलेआम फायरिंग करते हुए पीड़ित को धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि दो दोस्तों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
04 Aug 2020 12:06 pm
Published on:
04 Aug 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
