14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्‍तर प्रदेश की यह सरकारी अधिकारी बनी मिसेज यूपी

आगरा में आयोजित हुई थी यह प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
anita

अनिता नागर ने अंडर-35 एज कैटेगिरी में हिस्सा लेकर यह खिताब हासिल किया है।

ग्रेटर नोएडा. आगरा में आयोजित हुई मिस यूपी व मिसेज यूपी प्रतियोगिता में शहर की 2 महिलाओं विजेता बनी है। नोएडा की शालिनी मिसेज यूपी व अनिता नागर मिसेज यूपी परसोनाफाइड के खिताब से नवाजी गई है। इनके अलावा नोएडा की 2 ओर महिला उपविेजेता बनीं है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: इस यूनिवर्सिटी में अफगानी और भारतीय छात्रों में जमकर हुआ पथराव, पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

यह प्रतियोगिता आगरा में 30 सितंबर को आयोजित हुई थी। अलग-अलग कैटागिरी में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में शालिनी सोलंकी कामत और अनिता नागर विजेता बनीं है। सेक्टर-93 की रहने वाली शालिनी सोलंकी कामत हाउस वाइफ है, जबकि अनिता नागर सरकारी आॅफिसर है। दोनों ने अंडर-35 ऐज कैटागिरी में हिस्सा लेकर यह खिताब हासिल किया है। इनके अलावा नोएडा की मीनाक्षी कपूर ने दूसरा और शक्ति रॉय ने तीसरा स्थान हासिल किया है। .

पहली बार लिया था हिस्सा

अनिता नागर ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान फैशन शो में हिस्सा लिया करती थी। उसी दौरान रैम्प पर कैटवॉक किया था। उन्होंने बताया कि पहली बार किसी ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों में फिजिकल, वॉक, कम्यूनिकेशन स्किल्स मजबूत होती है। महिलाओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए।

ऐसे हुआ चयन

आगरा में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगियों को कई राउंड से गुजरना पड़ा है। इस दौरान प्रतियोगिता में विजेता बनने तक प्रतिभागियों को फिटनेस, कैटवॉक, डांसिंग, कम्यूनिकेशन आदि की कई राउंड में अपनी प्रतिभा दिखाई।

इन शहरों की महिलाओं ने प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

आगरा में आयोजित हुई मिस यूपी व मिसेज यूपी की प्रतियोगिता में नोएडा, आगरा, झांसी, लखनऊ, हाथरस समेत अन्य शहरों में ऑडिशन का आयोजन किया गया था। ऑडिशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला था। एक माह पहले मिस और मिसेज यूपी के लिए नोएडा में हुए आयोजन के दौरान महिला की स्किल्स को देखा गया था। उसके बाद में 26 युवतियां और महिलाओं को चुना गया। शॉर्टलिस्ट कर इन्हें ग्रैंड फिनाले में भेजा गया था।

यह भी पढ़ेंं: रोज रात में होती थी आॅनलाइन और करती थी फेसबुक पर बातें, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बढ़ गई मुसीबत

बचपन से खेल में रही रुचि

कचैड़ा गांव क रहने वाले अनिता नागर को बचपन से खेलों में रुचि थी। यहीं वजह है कि उन्होंने एथलेटिक्स में हिस्सा लिया। 2008 में स्पोटर्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया में कार्य करने लगी। इस दौरान उन्होंने कॉमनवेल्थ व ओलपिंक प्लेयर्स पर रिसर्च किया था। उसके बाद में 2010 में उत्तर प्रदेश में बतौर स्पोटर्स आॅफिसर के पद पर जॉब मिली। फिलहाल गाजिाबाद में तैनात है। अनिता नागर की 2007 में शादी हुई थी।