29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग: युवती और उसके प्रेमी को इज्जत की खातिर सगे भाइयों ने ईंट-पत्थरों से पीटा, युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बीटा-2 थाना पुलिस ने रविवार शाम युवक के साथ किशोरी को भी घायल और बेहोशी की हालत में पाया था।

2 min read
Google source verification
noida_news_new.jpg

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके के एनआरआई सोसाइटी के पास इज्जत की खातिर 22 साल की युवती और उसके प्रेमी को युवती के भाइयों ईंट-पत्थरों से पीटा और दोनों को मरा समझकर दोनों को छोड़कर युवती के भाई मौके से भाग गए। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की एक पीआरवी ने एक घायल लड़की और एक युवक का शव देखा। लड़की को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: नोएडा-NCR समेत पश्चिमी यूपी में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

परी चौक के पास स्थित एनआरआई सोसाइटी के पास झाड़ियों में एक घायल लड़की और एक युवक का शव को देख पेट्रोलिंग कर रही पीआरवी ने दोनों को अस्पताल भेजावाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बीटा-2 थाना पुलिस ने रविवार शाम युवक के साथ किशोरी को भी घायल और बेहोशी की हालत में पाया था। किशोरी का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।

डीसीपी ने बताया कि होश में आई युवती ने बताया कि उसके दोनों भाई ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में रहते हैं। वह अपने चचेरे भाई से प्यार करती है। दोनों फतेहपुर से नोएडा घूमने के निकले थे। इसका पता उनके परिवार को लगा तो दोनों भाइयों को सूचना दे दी। यहां से युवती के दोनों सगे भाइयों ने उनका पीछा शुरू किया।

युवती ने पुलिस को बताया कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास भाइयों ने उन्हें पकड़ लिया। ईंट-पत्थर से कूचकर चचेरे भाई राजू को मार डाला। उसे भी दोनों भाइयों ने ईंट से मारा। दोनों को मरा समझकर दोनों आरोपी मौके से भाग गये।

डीसीपी ने बताया कि मृतक का नाम राजू है। वह काऊन गांव, जिला फतेहपुर का रहने वाला था। घायल युवती की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों भाई वारदात को अंजाम देने के बाद फतेहपुर भाग गए थे। वहीं से दोनों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर पुलिस लाया जा रहा है और आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 'घटिया आजम खान' रोड का नाम बदल कर किया गया 'श्री अशोक सिंघल मार्ग', मेयर बोलें-बदलते रहेंगे नाम