
हिमाचल प्रदेश ने दुनिया में ऊर्जा राज्य के नाम से बनाई है अपनी पहचान : जयराम ठाकुर
ग्रेटर नोएडा। ऊर्जा के क्षेत्र को और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ग्लोबल रीइन्वेस्टमेंट मीट का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए 160 देशों के इन्वेस्टर्स आए हुए हैं और 200 कम्पनियां भी इसमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं इस ग्लोबल री-इन्वेस्टमेंट मीट में शामिल होने के लिए बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे। यहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश द्वारा लगाए गए एक प्रदर्शनी में पहुंचकर उसका शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी में पहुंचकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले से ही दुनिया में ऊर्जा राज्य के नाम से अपनी पहचान बना चुका है और लगभग 27 हजार मेगावाट की छमता वाले राज्य में लगभग 10,500 मेगावॉट पनबिजली योजना के माध्यम से बना रहा है और हिमाचल प्रदेश जो 8 हजार मेगावाट के प्रोजेक्ट हैं उनसे आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द आकर अपना प्रोजेक्ट पूरा करें। उन्होंने कहा की सोलर एनर्जी की भी बहुत बड़ी संभावना है। जिसके चलते स्वेति वैली में 1 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी की आवश्यकता है। हिमाचल प्रदेश में पॉलसी को सरल किया गया है ताकि हिमाचल में आकर लोग इन्वेस्ट कर सकें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 8000 मेगावाट के प्रोजेक्ट जिन लोगों को अलॉटेड है उनसे कहा गया है कि वह जल्द से जल्द आए और कार्य शुरू करें। साथ ही जैसे भारत प्रधानमंत्री ने कहा है कि अब सोलर ऊर्जा की तरफ बढ़ने की जरूरत है ताकि सोलर व हाईडल दोनों क्षेत्रो में अच्छा काम करेगा उसके साथ हिमाचल में जो पॉलसी को सरल किया गया है ताकि हिमाचल में आकर इन्वेस्ट कर सके।
Published on:
04 Oct 2018 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
