
ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 महामारी को हराने में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए लघु उद्योग भारती की ओर से गे्रटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद को 60 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट उपलब्ध कराई गई। इसका इस्तेमाल सेनिटाइजेशन के काम में लगे कर्मचारी करेंगे।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष केपी सिंह अपनी टीम के साथ प्राधिकरण को 60 पीपीई किट उपलब्ध कराई। कोरोना से जंग के लिए पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज करने के काम में लगे कर्मचारी इसका इस्तेमाल करेंगे, जिससे उनका वायरस से बचाव हो सके। प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन के लिए कुल 100 टीमें तैनात की हैं। ये टीमें सुबह से शाम तक सेक्टरों, गांवों और बाजारों में साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि टीमों ने 42 सेक्टरों तथा 40 ग्रामों में साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का काम किया।
एसीईओ दीपचंद ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण किए गए लॉकडाउन में गरीबों, वंचितों और दिहाड़ी मजदूरों को नियमित रूप से भोजन और फूड पैकेट दिए जा रहे हैं। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से पांच कम्यूनिटी किचन एवं खाद्य पदार्थों का संग्रह केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इनमें तीन ग्रेटर नोएडा ईस्ट और दो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को ग्रेनो ईस्ट के कम्यूनिटी किचन से 17405 और ग्रेनो वेस्ट के किचन से 28550 फूड पैकेट वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से संचालित कम्यूनिटी किचन से अब तक 09 लाख79 हजार 173 फूड पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। प्राधिकरण में आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकरण की ओर से जीएम वित्त एचपी वर्मा और लघु उद्योग भारती की ओर से अध्यक्ष केपी सिंह, शरद गौतम और जीतेन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।
Updated on:
28 Apr 2020 06:12 pm
Published on:
28 Apr 2020 06:11 pm

बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

