
सब्जी में प्याज का तड़का लगते ही बहू के खिलाफ सांस पहुंची थाने
ग्रेटर नोएडा. दनकौर कोतवाली की बिलासपुर पुलिस चौकी में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बहू ने जैसे ही सब्जी में प्याज का तड़का लगाया, वैसे ही सास पुलिस चौकी जा पहुंची और बहू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और घर भेजा।
बिलासपुर कस्बे में रहने वाली करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को प्याज खाना पंसद नहीं है। बुजुर्ग महिला का कहना था कि बहू को मालूम होने के बाद भी वह नहीं माना। महिला के मुताबिक, उन्हें प्याज खाना ही पसंद नहीं है। काफी बार मना करने के बाद भी आए दिन बहू जानबूझकर उनकी सब्जी में प्याज से तड़का लगाती है। आरोप है कि बहू का साथ उनका बेटा भी देता है। आरोप है कि गुरुवार को भी सब्जी में प्याज न डालने के लिए बहू से मना किया था। उसके बाद भी बहू ने सब्जी में प्याज का तड़का लगा दिया।
इसी मसले को लेकर बहू के खिलाफ शिकायत बुजुर्ग महिला बिलासपुर चौकी पर जा पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी महिला को उनका घरेलू मामला बताकर समझाते रहे। लेकिन बुजुर्ग महिला ने पुलिसकर्मियों की एक नहीं सुनी और कार्रवाई की मांग करने लगी। उन्होंने आरोप लगाए है कि बहू जानबूझकर ऐसा करती है। कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। बुजुर्ग महिला नहीं मानी तो चौकी में बेटा और बहू को बुलाया गया। बेटे ने अपनी मां से माफी मांगी और आगे सेे सब्जी में प्याज न डालने की बात कही। उसके बाद महिला शांत हुई और घर गईं। बिलासपुर चौकी इंजार्च अखिलेश दीक्षित का कहना है कि बुजुर्ग महिला सब्जी में प्याज नहीं खाती है। उनकी बहू ने सब्जी मेंं प्याज डाल दी थी। बाद में उन्हें समझाकर घर भेज दिया है।
Updated on:
08 Jun 2019 09:41 am
Published on:
08 Jun 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
