
इन महिला कांस्टेबलों की ये तस्वीरें हुई वायरल, देखकर आप भी करेंगे सलाम
ग्रेटर नोएडा। पिछले माह नवंबर में ही यूपी पुलिस की एक सिपाही अर्चना जयंत जाटव की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। उसमें वह अपनी दुधमुंही बेटी को लेकर थाने में ड्यूटी करती दिखी थीं। इसके बाद लोगों ने महिला सिपाही के इस जज्बे को सलाम किया था। इतना ही नहीं डीजीपी ओपी सिंह ने उसका ट्रांसफर उसके गृह जनपद आगरा के पास में कर दिया था। अब ऐसी ही कुछ तस्वीरें ग्रेटर नोएडा में भी सामने आ रही हैं। ये तस्वीरें ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 में तैनात दो महिला सिपाहियों की हैं। वे ड्यूटी के साथ ही मां होने का कर्तव्य भी निभा रही हैं।
मेरठ की रहने वाली हैं अनुराधा
ईकोटेक-3 थाने में तैनात अनुराधा ड्यूटी के साथ ही अपनी बेटी की देखभाल भी करती हैं। अनुराधा मूलरूप से मेरठ की रहने वाली हैं। वह यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं। उनकी चार साल की बेटी है। उसका नाम अभिका है, जो केजी में पढ़ती है। अनुराधा स्कूल के बाद अभिका को थाने ले आती हैं और देखभाल करती हैं। वह यहां बेटी को पढ़ाती भी हैं।
बागपत की रहने वाली हैं नीलम
अनुराधा की तरह ही इसी थाने में तैनात नीलम चौहान की तस्वीर भी सामने आई है। नीलम चौहान की सात माह की बेटी है। वह मूलरूप से बागपत की रहने वाली हैं। नीलम अपनी सात माह की बेटी की देखभाल के लिए उसे थाने ले आती हैं। वह यहां अपनी ड्यूटी के साथ ही मां होने का फर्ज भी अदा करती हैं।
थाने का स्टाफ भी है खुश
ईकोटेक-3 की थाना प्रभारी अनिता चौहान का कहना है कि दोनों महिला कांस्टेबल अनुराधा और नीलम चौहान अपना काम बहुत ही जिम्मेदारी से करती हैं। इसके साथ ही वह अपनी बेटियों की देखभाल भी करती हैं। थाने का बाकी स्टाफ भी बच्चियों को देखकर खुश रहता है।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा काे लेकर यूपी सरकार ने की बड़ी घाेषणा
Updated on:
04 Dec 2018 03:50 pm
Published on:
04 Dec 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
