
GREATER NOIDA-खनन माफिया भूपेंद्र पर लगा रासुका, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा. जेल में बंद एक खनन माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने एनएसए की कार्रवाई की है। यह खनन माफिया नॉलेज पार्क कोतवाली एरिया के मोमनाथल गांव का रहने वाला है। जेल में बंद माफिया ने जिला अदालत के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा रखी है।
सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम बीएन सिंह ने बताया कि एसएसपी वैभव कृष्ण, एसडीएम सदर और सिंचाई विभाग के अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एरिया के मोमनाथल निवासी 28 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र संजय के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने बताया कि भूपेंद्र पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। हालही में जिला प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। फिलहाल वह जेल में बंद है। आरोपी पर गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 16 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर मामले में भूपेंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा रखी है। उस पर 12 जून को सुनवाई होगी। इसके अलावा दूसरे मामले में भी जमानत के लिए उसने जिला अदालत में भी अर्जी लगाई है। उस पर 7 जून को सुनवाई होनी है। डीएम ने कहा कि भूपेंद्र अवैध खनन के कारोबार में अपने पिता के साथ शामिल हो गया था। डीएम ने बताया कि भूपेंद्र जेल से बाहर आने पर दौबारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो सकता है।
Published on:
07 Jun 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
