
बाइक लूट कर भाग रहे बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा. पुलिस और बदमाशों के बीच में एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। बाइक लूट की सूचना पर 130 मीटर रोड के पास लुटेरो को घेरने में पुलिस सफल रही। यहां बदमाशों ने खुद को घिरा देख तो पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाही की। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस ने एक बाइक, 2 पिस्टल सहित कुछ खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सूरजपुर क्षेत्र से बाइक लूटने के बाद में 2 बदमाश 130 मीटर से भाग रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस को 130 मीटर रोड पर लुटेरे बाइक पर आते देख, पुलिस ने घेरी बंदी कर ली और दोनों को रुकने का इशारा किया तो, ये बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे पुलिस ने पीछा कर क्रॉस फायरिंग की जिसमे सुमित व नीतीश दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल सुमित मूल रूप से जिला सदर विहार का और नीतीश सिकंदराबाद बुलंदशहर का निवासी है और इसपर कई थानों में लूट के मुकद्दमे दर्ज है। वहीं पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। पलिस ने मौके से लूट की बाइक, दो अवैध असलाह सहित कुछ खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किए है।
Updated on:
18 Dec 2018 11:16 am
Published on:
18 Dec 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
