
ग्रेटर नोएडा. बच्चे चोरी की अफवाहों को देखते हुए कासना में ग्रामीणा और व्यापारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए पुलिस ने जागरुक किया। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी। कस्बे में कई स्थानों को सीसीटीवी कैमरों लगाने की अपील भी पुलिस की तरफ से की गई।
पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शरारती तत्व अफवाह फैला रहे है कि बच्चों को चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है। पुलिस का कहना है कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि बच्चा-चोरी की सूचना अफवाह निकली है। कई जगह अफ़वाह की सूचना पर भीड़ ने निर्दोष के साथ मारपीट की।
पुलिस ने अपील की है कि अफवाहों को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। पूरी जानकारी के बाद ही सोशल मीडिया पर साझा करें। व्हाटसअप ग्रुप एडमिन भी इसका खास ध्यान रखे कि कोई अफ़वाह न फैला पाए। बच्चा चोरी की सूचना मिली है तो 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दें या फिर नजदीकी थाने या चौकी पर संपर्क करें।
Published on:
29 Aug 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
