
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी आग।
ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी 14 एवेन्यू में आग लगने की घटना हुई है। जहां पर एक हाईराइस बिल्डिंग के निचले हिस्से में आग लगी है। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। आग ने कई मंजिलों को कब्जे में ले लिया।
आज ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 14 एवेन्यू में आग लगने की घटना हो गई। यहां एक बिल्डिंग के निचले हिस्से में आग लगी है। जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की की घटना करीब 11: 45 बजे की है। बिल्डिंग में जब आग लगी तो वहां कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
फ्लैट से आग की लपटें उठती देख पूरी सोसायटी में भगदड़ मच गई। लोग डर गए, बिल्डर प्रबंधन के साथ दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पर पहुंचे और पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि सोसायटी के एल टावर के फ्लैट संख्या 2097 में आग लगी थी। जिस फ्लैट में आग लगी उसमें ताला लगा हुआ था। जिस वजह से आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
फ्लैट किसका है अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी कर रही है। आग का कारण फ्लैट के भीतर शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
Published on:
26 Apr 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
