7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahberi Building Collapse Live Update : आंखों से बह रहे आंसू और अस्‍पताल व मलबे में अपनों को ढूंढती आंखें, रुला देने वाला है मंजर

Greater Noida Building Collapse Accident : परिवार के लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF टीम तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification
building collapes

Live Update शाहबेरीः आंखों से बह रहे आंसू और अस्‍पताल व मलबे में अपनों को ढूंढती आंखें, रुला देने वाला है मंजर

ग्रेटर नोएडा।हार्इटेक सिटी के नाम से मशहूर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंगलवार रात को अचानक हुए बिल्डिंग गिरने के हादसे ने कर्इ परिवारों की जिंदगी में भूचाल सा ला दिया।इस बिल्डिंग में रहने वाले परिवार के सदस्यों को अपनों को कभी मलबें में तो कभी अस्पतालों में बहते आंसूआें के साथ तलाश रहे है।वहीं कर्इ लोग एेसे भी है। जो दो दिन पहले ही यहां पर शिफ्ट हुए थे। अब अपनों को आंखों में आंसू के साथ तलाशने में जुटे है। लेकिन अब तक कुछ पता नहीं लग सका है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-आंखों से बहते आंसूआें के साथ अपनों को मलबे से लेकर अस्पताल में तलाश रहे परिजन

मेहनत की कमार्इ देकर दो दिन पहले ही हुए थे शिफ्ट, अब नहीं मिल रहा परिवार

मूलरूप से यूपी के मैनपुरी निवासी शिवम त्रिवेदी अपने परिवार के साथ दिल्ली के हौजखास में रहते थे।यहां शिवम पेस्ट कंट्रोल कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर काम करता है।शिवम ने बताया कि वह दिल्ली के हौजखास में रहते थे।इसी साल अप्रैल माह में उन्होंने शाहबेरी स्थित ज्योति काॅलोनी की अवैध बिल्डिंग में 22 लाख रुपये में 2 बीएचके फ्लैट लिया था। शिवम परिवार के साथ शनिवार को ही छह मंजिला इस बिल्डिंग में बने अपने 2 बीएचके मकान में अपनी मां, पत्नी आैर एक साल की बेटी के साथ शिफ्ट हुए थे। पूरा परिवार हंसी खुशी मकान में रह रहा था। मंगलवार को रोज की तरह परिवार के लोग हंसी खुशी घर में मौजूद थे। वहीं शिवम अपने आॅफिस गया था। जब तक वह लौटा तब तक रात करीब साढ़े आठ बजे बिल्डिंग गिरने से शिवम का पूरा परिवार दब गया। इतना ही नहीं अब तक शिवम की मां, पत्नी आैर बेटी का अब तक कुछ पता नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ें-Live Update बड़ा खुलासाः ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में इस वजह से गिरी इमारत

बिल्डिंग गिरने से दस मिनट पहले ही वीडियो काॅलिंग पर हुर्इ थी बात

इतना ही नहीं शिवम की रिश्तेदार नेहा ने बताया कि उनकी मंगलवार रात करीब आठ बजे बिल्डिंग में मौजूद शिवम की मां आैर पत्नी से वीडियो काॅलिंग पर बात हुर्इ थी। करीब 20 मिनट तक हुर्इ इस बात में सभी लोग नए मकान में शिफ्ट होने के बाद बहुत खुश थे। मां बार बार अपने बेटे के मकान लेने पर खुशी जाहिर कर रही थी। लेकिन इसके कुछ मिनट बाद ही बिल्डिंग के गिरने के बाद से परिवार का अब तक कुछ पता नहीं लग सका है। परिवार के लोग अांखों में आंसू लेकर तलाश रहे है।

यह भी देखें-Greater Noida Live: शाहबेरी में मलबे से निकल रहे शव, तस्‍वीरें देख कांप जाएगी रूह

कर्इ परिवारों के दबे होने की आंशका

इसी बिल्डिंग में रहने वाले रंजीत के परिजनों का भी कुछ पता नहीं लग पा रहा है।लोगों की माने तो रंजीत, शिवम से लेकर कर्इ लोग एेसे है।जो बिल्डिंग गिरने के बाद अपनों की तलाश कर रहे है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है।वह कभी अस्पताल आैर कभी बिल्डिंग के मलबे में अपनों को तलाश रहे है।लेकिन अब तक कुछ पता नहीं लगा सकता है।वहीं लोगों की माने तो 30 से 35 लोगों के दबे होने की आशंका है।