26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हवन से कोरोना को नष्ट किया जा सकता है’, मैसेज वायरल होते हर घर में किया गया हवन

Highlights: -ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में रविवार को घर-घर में हवन किया गया -ये मैसेज किसने फैलाया ये कोई जानता नहीं है - लोगों का कहना है कि हवन इसलिए कर रहे हैं सामग्री से घर को शुद्ध किया जाता है

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-05-03_18-06-23.jpg

ग्रेटर नोएडा। पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके करोना वायरस से जंग जारी है। लोग भी अपने-अपने तरीके से इस बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस बीच हवन कर कोरोना वाइरस को नष्ट किया जा सकता है, ये खबर फैलते ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में रविवार को घर-घर में हवन किया गया। ये मैसेज किसने फैलाया ये कोई जानता नहीं है। लोगों का कहना है कि हवन इसलिए कर रहे हैं कि देश में लगातार बीमारी बढ़ रही है। हवन से जो सामग्री होती है उससे घर को शुद्ध किया जाता है, इसीलिए भारत में तमाम जगहों पर आज हवन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महिला जन धन खाताधारकों के लिए राहत राशि निकालने को बनाया गया है ये क्रम, आपका जानना है जरूरी

खबर फैलते ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में हर घर में लोगों ने सुबह साढ़े नौ बजे से एक साथ हवन शुरू कर दिया गया। सुबह साढ़े नौ बजे हवन करने का मैसेज कैसे वायरल हुआ, इसके बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है। लोगों का कहना है कि घर का शुद्धिकरण होगा और इसकी बीमारी भी दूर होगी। उनका मानना है कि यह बीमारी लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से होती है। यदि आप स्वयं को शुद्ध रखेंगे और अपने घर को शुद्ध करेंगे, तो वायु शुध्द होगी तो यह बीमारी नष्ट हो जाएगी।

सूरजपुर निवासी धर्मवीर आर्य कहते हैं कि जैसे जल के बिना कुछ दिन जीवित रह सकते हैं, लेकिन वायु के बिना हम 5 मिनट भी नहीं जीवित रह सकते हैं। इस समय वातावरण में जो कोरोना वायरस के कारण जहरीली वायु फैल रही है। उसके शुद्धिकरण के लिए आत्मरक्षा और आत्मबल बढ़ाने के लिए इस हवन का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: Lockdown के दौरान जरूरी सामान बेहद कम लागत में पहुंचेगा आपके घर, जानिये कैसे

सभी घरों में एक साथ यह हवन सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ जो 1 घंटे तक चला। इस हवन में घर की महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों ने भी भाग लिया। इसको करवाने वाले पंडित महेंद्र कुमार आर्या कहते है की यह हवन आजकल जो भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है उसको दूर करने के लिए किया गया और साथ इस कोरोना वायरस से लड़ने में जितने हमारे योद्धा काम कर रहे हैं। उनके सम्मान के रूप में भी हम यह यज्ञ कर रहे हैं। सूरजपुर के हर घर में इस यज्ञ को रखा गया है एक ही समय पर सारी जगह पर यज्ञ किया गया है। हवन में इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है।