7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढोलक की थाप पर जमकर थिरके घोड़े-घोड़ियां, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

हल्लू भाटी और योगेश के घोड़ों ने प्रथम स्थान प्रप्त किया

less than 1 minute read
Google source verification
HORSE DANCE

ढोलक की थाप पर घोड़े-घोड़ियों की इस डांस को देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

ग्रेटर नोएडा. आपने ने शादी विवाह में घोड़ी के आगे और पीछे गाने की घुन पर लोगों को बहुत नाचते देखा होगा। क्या कभी अपने घोड़ी या घोड़े को गाने की घुन पर नाचते देखा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं उन जानवर की, जो आजकल गाने और डीजे की घुन पर खूब नाचते हैं और लोग इन्हें देखने को दूर-दूर से आते हैं। ऐसा ही घोड़े-घोड़ियों का एक डांस कॉम्पिटिशन ग्रेटर नॉएडा के जलालपुर में देखने को मिला। दरअसल, जलालपुर गांव में घोड़े और घोड़ियों की डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में यूपी, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों से लोग अपने घोड़े ओर घोड़ियों को लेकर आए। जब इन घोड़े और घोड़ियों ने डांस कंपटीशन में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाना शुरू किया तो देखने वाले दांतों तले अंगुलिया दबाने को मजबूर हो गए। इस आयोजन में लगभग 55 घोड़े-घोड़ियों गानों और डीजे की धुन पर डांस किया, जिसमें गौतमबुद्घनगर और हरियाणा के दो घोड़ों ने प्रथम स्थान हासिल किया।।


यहां देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी हरियाण और राजस्थान से लोग अपने घोड़े और घोड़ियों को लेकर आए और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। सुबह से शाम तक चलने वाले इस डांस कॉम्पिटिशन में लगभग 55 घोड़े-घोड़ियों ने डीजे की धुन पर अपना डांस दिखाया। डांस प्रतियोगिता में अच्छा डांस करने पर गौतम बुद्ध नगर जिले के इसेपुर गांव के हल्लू भाटी और हरियाणा के योगेश हवलदार के घोड़े ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। साथी दूसरे नंबर पर आने वाले चार विजेताओं को कूलर दिया और तीसरे नंबर पर आने वाले विजेता को साइकिल दी गई। बाकी अन्य नाचने वाले घोड़े के मालिकों को मोमेंटो देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।