7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजबब्बर ने जेवर एयरपोर्ट के किसानों के लिए मांगा इतना मुआवजा, योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को जेवर के दयानतपुर गांव में किसानों सभा को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification
rajbabar

राजबब्बर ने जेवर एयरपोर्ट के किसानों के लिए मांगा इतना मुआवजा, योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें

गे्रटर नोएडा. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को जेवर के दयानतपुर गांव में किसानों सभा को संबोधित करने पहुंचे। राजबब्बर ने कहा कि गोलियां चलाने का काम सरकार कर रही है। कांग्रेस किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चला रही है। किसान अपनी जमीन पर खेती कर सकता है। राजब्बर ने कहा की किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने के नाम पर अन्याय कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के हक लिए हम गोली खाने को भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने शस्त्र लाईसेंस बनवाने की दी छूट, इनको मिलेगी वरीयता

जेवर किसान एयरपोर्ट संघर्ष समिति के समर्थन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर दयानतपुर गांव स्थित शिवमंदिर पर किसानों के धरने पर पहुंचे। धरने के दौरान राजबब्बर ने जेवर के विधायक का नाम लिए बगैर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भट्टा पारसौल में किसानों के आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें नेता बनाया था। आज वह उन्हें ही धोखा देकर भाग गया। अब वह जेवर क्षेत्र का जनप्रतिनिधि बनकर जेवर एयरपोर्ट बनवाने के नाम पर किसानों से भूमि सस्ते में जबरन सहमति कराकर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

राजबब्बर ने कहा कि विधायक के भाई को चार गुना मुआवजा मिल सकता है तो किसानों को क्यों नहीं। किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के हक के लिए वह गोली खाने को भी तैयार हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अमेठी के राजा ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि किसानों के साथ किसी भी कीमत पर नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता किसानों के साथ है। खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के धरने पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: शिवपाल ने इस शख्स से की मुलाकात, भाजपा की बढ़ सकती है मुश्किलें