
प्रतीकात्मक तस्वीर
Weather Tomorrow: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश ने अपनी वापसी की है। लगातार दो दिनों से कई जगहों पर रातभर बारिश होती रही। बारिश होने से प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा मिला है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हुई। आने वाले कुछ दिनों के लिए अनुमान है कि लोग झमाझम बारिश का लुत्फ उठाएंगे। उसके साथ ही सोमवार को भी मौसम सुहावना रहने वाला है। हालांकि आगे मौसम में बदलाव आएगा और बारिश कम होगी। वैसे अभी बादलों का आना जाना लगा रहेगा। कई क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
आज रात इन इलाकों में जारी हुआ अलर्ट
रविवार के दिन यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट वाले इलाकों में अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बरेली, बाराबंकी, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा और आस-पास के इलाके शामिल हैं।
यहां होगी तेज बारिश
प्रदेश के कुछ जिलों तेज बारिश होने के आसार भी है। जिनमें हमीरपुर, जालौन,झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और पास के इलाके शामिल है।
यहां जारी हुआ येलो अलर्ट
बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें आगरा, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और पास के इलाके आते हैं।
Published on:
10 Sept 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
