
यूपी के 31 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 31 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें 8 जिलों में रात साढ़े 8 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश तो 7 जिलों में मध्यम से भारी बारिश और 15 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन बारिश के बाद होने वाली उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है। हालांकि रात साढ़े आठ बजे तक 31 जिलों का मौसम बदलने की पूरी संभावना है। जबकि कुछ जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आइये आपको बताते हैं कि मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए क्या अलर्ट जारी किया है।.
इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
बहराइच, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना
बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर और इसके आसपास क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, पीलीभीत, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
Updated on:
05 Aug 2023 04:10 pm
Published on:
05 Aug 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
