
लखनऊ में यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में 76वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बजट को मंजूरी दी गई। बैठक में प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह समेत बोर्ड के सदस्य शामिल हुए। इसमें तय किया गया कि प्राधिकरण आगामी वित्त वर्ष में सबसे अधिक 1851 करोड़ रुपये जमीन खरीदने पर खर्च करेगा। विकास एवं निर्माण कार्यों पर 1395 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जमीन खरीदने पर खर्च होंगे 1851 करोड़
यमुना प्राधिकरण ने जमीन खरीदने की दर को 23 सौ रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 31 सौ रुपये प्रति वर्गमीटर किया है। प्राधिकरण ने किसानों से जमीन क्रय करने के लिए आगामी वित्त वर्ष के बजट में भी सबसे अधिक राशि का आवंटन किया है। प्राधिकरण जमीन क्रय पर 1851 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस राशि के औद्योगिक, आवासीय समेत अन्य श्रेणी में भूखंड आवंटन के लिए जमीन क्रय करेगा।
यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार ने बताया "प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2021-22 में 404 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यमुना प्राधिकरण ने एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश अनुबंध किए हैं। उद्योगों को क्रियान्वित करने के लिए प्राधिकरण को जमीन की सबसे अधिक जरूरत है।"
विकास एवं निर्माण का भी बढ़ा बजट
उन्होंने आगे बताया "परियोजनाओं को पूरा करने, सेक्टर, सड़क, सीवर, पेयजल लाइन, बिजली ढांचा आदि के विकास के लिए भी प्राधिकरण ने बजट में बढ़ोतरी की है। पिछले वित्त वर्ष के बजट के सापेक्ष इस बार 97 प्रतिशत अधिक राशि आवंटित की है। प्राधिकरण विकास एवं निर्माण कार्य पर आगामी वित्त वर्ष में 1395 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इससे आवंटियों को भूखंडों पर जल्द कब्जा मिलने के साथ ही परियोजनाओं को रफ्तार मिलेगी।"
नोएडा एयरपोर्ट को दिए गए 805 करोड़
प्राधिकरण के चेयरमैन ने बताया "नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. कंपनी में यमुना प्राधिकरण की 12.5 प्रतिशत अशंधारिता है। इसके सापेक्ष बजट में 805 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह धनराशि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिगृहीत होने वाली जमीन की खरीद पर खर्च होगी। इसके साथ ही 250 करोड़ रुपये अन्य मदों में आवंटित किए गए हैं।"
ऋण भुगतान के लिए 801 करोड़
यमुना प्राधिकरण आगामी वित्त वर्ष में अपने कर्ज का बोझ भी कम करेगा। बैंक व वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण को चुकाने के लिए बजट में 801 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न विकल्पों पर काम हो रहा है। इसमें मेट्रो, सड़क, पाड टैक्सी आदि शामिल हैं। प्राधिकरण ने बजट में इसके लिए पांच सौ करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।
स्कूलों के कायाकल्प को मिलेंगे 15 करोड़
प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों के कायाकल्प पर प्राधिकरण 15 करोड़ रुपये खर्च करेगा। पहले चरण में तिरथली, अहमदपुर, चौराली, जौनचाना, जेवर खादर, पचोकरा, पुनर्वास साइट, में स्कूल का कायाकल्प होगा। डूंगरपुर, ठसराना, मोहम्मदपुर जादोन, अट्टा फतेहपुर, दनकौर व भट्टा पारसौल में द्वितीय चरण का कार्य होगा।
5629 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य
प्राधिकरण ने खर्च के साथ ही यह रकम जुटाने का भी प्रबंध किया है। आगामी वित्त वर्ष में प्राधिकरण ने 5629 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य तय किया है। इसमें सबसे अधिक राजस्व 3048 करोड़ रुपये आवंटियों से जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह राशि भूखंड योजनाएं, बकायेदार आवंटियों से प्राप्त की जाएगी। 1530 करोड़ रुपये ऋण व अग्रिम मद से प्राप्त करेगा।
Published on:
22 Feb 2023 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
