ग्रेटर नोएडा। शहर के कासना कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार बदमाशो को किया गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही बदमाशों के कब्जे से 8 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। ये बदमाश काफी समय से नोएडा- एनसीआर ने बाइक को चोरी का काम कर रहे थे। पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बोले, चाहते हैं देश का विकास तो लोगों को करना होगा ये काम
पुलिस की गिरफ्त में खड़े चारों बदमाश दनकौर निवासी माजिद, असरफ व यूसफ और आलम निवासी समाउद्दीनपुर ग्रेटर नोएडा शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। कासना कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा से बाइक चोरी करके देहात के इलाके में बेचते थे। पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।