Weather Update: पूरे प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने अभी-अभी अगले कुछ दिनों तक की चेतावनी जारी की है।अब देखना ये है कि मौसम से आम जन-मानस को राहत मिलेगी या फिर एक बार निराशा हाथ लगेगी।
अगस्त के महीने में बीते कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता के कारण लगातार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखी जा रही है वहीं जगह जगह बारिश होने से आम जनजीवन गर्मी से राहत मिलने पर चैन की सांस ले रहा है। जबकि एक बड़े हिस्से में कम बारिश से लोग हलकान हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने मानसून को देखते हुए उत्तर प्रदेश के हिमालय के तलहटी वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण जिसके कारण पूर्वी और केंद्रीय भारत में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होते नजर आ रहा है। इससे पूर्वांचल समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, आगरा, मथुरा, चंदौली, वाराणसी, मुर्जापुर, मेरठ समेत कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, महाराजगंज, बागपत, इटावा, जालौन, बुलंदशहर, बिजनौर और गोरखपुर में मध्यम बरसात की सम्भावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 अगस्त को पूर्वी यूपी के कई जिलों में भीषण बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दोनों हिस्सों में एक-दो जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।