26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदूआ दिखाई देेने के बाद ग्रामीणों मेंं फैली दहशत

खबर की खास बातें:— —कुछ दिन पहले फलैदा गांव में दिखाई दिया था तेंदूआ—अब रबूपुरा के आस—पास के ग्रामीणों में दहशत  

less than 1 minute read
Google source verification
hunting.jpg

ग्रेटर नोएडा. फलैदा गांव के बाद रबूपुरा एरिया के लोग दहशत में है। ग्रामीणों का दावा है कि एरिया में 2 तेंदूए घूम रहे है। जिसकी वजह से लोग जंगल जाने से बच रहे है। इनमें एक तेंदूआ बड़ा बताया जा रहा है, जबकि दूसरा बच्चा। वहीं, प्रशासन ने तेंदूआ होने से इंकार किया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तेंदूए की तलाश की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि ये तेंदूए कई दिनों से जंगल में घूम रहे है। जगह—जगह उनके पैरों के निशान भी दिखाई दिए हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही जंगल की तरफ से एक तेंदुआ फलैदा गांव के पास दिखाई दिया था। लेकिन ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई थी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। कुछ ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग की तो तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया।

वहीं, अब रबूपुरा में 2 तेंदुआ दिखाई देने का दावा ग्रामीण कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की टीम को मामले की शिकायत की गई है। विभाग की तरफ से आश्वासन दिया गया है। डीएफओ पीके श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग