
ग्रेटर नोएडा. आज का दौर ऑनलाइन फ्रेंडशिप (Online Friendship) का है। लगभग सभी के हाथ में स्मार्टफोन, घर में लैपटॉप या डेस्कटॉप है। हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। ऐसे में ऑनलाइन दोस्ती करने वाले कभी भी आपके लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसा ही एक मामा सामने आया है ग्रेटर नोएडा में। जहां ऑनलाइन फ्रेंडशिप कर एक सीए को मिलने के लिए बुलाकर कार, नकदी और फोन लूट लिया।
फ्रेंडशिप एप पर हुई थी दोस्ती
दादूपुरपुर के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश कुमार ने बीते 31 जुलाई को लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दी गई शिकायत में सीए लिखा था कि दो बदमाशों ने उनसे लिफ्ट मांग और सिरसा गोलचक्कर के पास तमंचा दिखाकर कार, आईफोन और छह हजार नकदी लूट लिया। पुलिस जांच में पता चला कि सीए नरेश ने ऑनलाइन फ्रेंडशिप एप ब्लूड के जरिए दोस्ती थी। सीए को मिलने के बहाने सिरसा गोलचक्कर के पास बुलाया और तमंचा दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस की गोली से घायल हुए दो आरोपी
इसी मामले की जांच के दौरान गुरुवार रात कासना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में खुर्जा निवासी आशीष सिंह और बुलंदशहर के रहने वाले सचिन चौधरी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर फरार दो अन्य आरोपियों गौरव और सागर को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने लूटी गई कार बरामद कर ली है।
पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड़ भागने लगे बदमाश
एडीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि बीते 31 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश कुमार ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार सवार बदमाशों का पीछा किया तो डाढ़ा गोलचक्कर के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर को दबोच लिया।
Published on:
06 Aug 2021 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
