6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लैट में इस हालत में मिले युवक व महिला, पहुंचे लोग तो निकल गई चीख

ओमीक्रोन 3 स्थित लोटस अपार्टमेंट के फ्लैट में एक युवक और महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ शव मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
suicide

फ्लैट में इस हालत में मिले युवक व महिला, पहुंचे लोग तो निकल गई चीख

ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ओमीक्रोन 3 स्थित लोटस अपार्टमेंट के फ्लैट में एक युवक और महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि युवक और महिला दोनों की शादी अलग-अलग जगह हुई थी। पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है। वहीं परिजनों ने आॅनर किलिंग की आंशका जताई है। फॉरेन्सिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए है।

जानकारी के अनुसार, ओमीक्रोन 3 स्थित लोटस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी 24 में युवक और महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि लगभग एक महीने पहले ही यहां रहने के लिए आया था। मृतक गौरव पावले बागपत का रहने वाला है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि दोनों की हत्या ऑनर किलिंग के चलते की गई है। पूरे मामले को मामले को सुसाइड का रूप दिया गया है। परिजनों ने बताया कि गौरव पहले से शादी शुदा था। बताया गया है कि यहीं उसकी दोस्ती इस महिला से हो गई है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि इन दोनों को मारकर फांसी पर लटकाया गया है। कमरे का गेट खुला हुआ था। इधर पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी देहात विनीत जसवाल ने बताया कि सुसाइड के अलावा दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।