
फ्लैट में इस हालत में मिले युवक व महिला, पहुंचे लोग तो निकल गई चीख
ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ओमीक्रोन 3 स्थित लोटस अपार्टमेंट के फ्लैट में एक युवक और महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि युवक और महिला दोनों की शादी अलग-अलग जगह हुई थी। पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है। वहीं परिजनों ने आॅनर किलिंग की आंशका जताई है। फॉरेन्सिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए है।
जानकारी के अनुसार, ओमीक्रोन 3 स्थित लोटस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी 24 में युवक और महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि लगभग एक महीने पहले ही यहां रहने के लिए आया था। मृतक गौरव पावले बागपत का रहने वाला है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि दोनों की हत्या ऑनर किलिंग के चलते की गई है। पूरे मामले को मामले को सुसाइड का रूप दिया गया है। परिजनों ने बताया कि गौरव पहले से शादी शुदा था। बताया गया है कि यहीं उसकी दोस्ती इस महिला से हो गई है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि इन दोनों को मारकर फांसी पर लटकाया गया है। कमरे का गेट खुला हुआ था। इधर पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी देहात विनीत जसवाल ने बताया कि सुसाइड के अलावा दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
18 Oct 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
