
बड़ी खबर: मायावती के करीबी इस पूर्व कैबिनेट मंत्री से बोली युवती- दो लाख रुपये दो नहीं तो...
ग्रेटर नोएडा। अभी तक भारतीय सेना के जवानों को फंसाने का हनीट्रैप का मामला सामने आता रहा है लेकिन अब बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ भी ऐसा मामला हुआ है। बसपा सुप्रीमो मायावती के पैतृक गांव में रहने वाले इस बसपा नेता को एक युवती ने फोन कर उनको ब्लैकमेल करने की कोशिश की। इस बारे में बादलपुर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। इस मामले को राजनीतिक साजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बादलपुर थाना प्रभारी नगेंद्र चौबे का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।
बादलपुर में रहते हैं करतार सिंह नागर
पूरा मामला बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह नागर से जुड़ा हुआ है। शिकायत के अनुसार, उनको एक युवती ने हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की है। एक युवती कुछ दिन से मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में रहने वाले बसपा नेता करतार सिंह नागर को फोन कर रही थी। आरोप है कि युवती उन पर मिलने का दबाव बना रही थी। बताया जा रहा है कि युवती ने उनसे पहले शस्त्र लाइसेंस बनवाने के बहाने फोन किया था। जब उसने मिलने को कहा तो बसपा नेता ने इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी युवती ने करतार सिंह नागर को वाट्सऐप पर फोटो और मैसेज भेजे। आरोप है कि इसमें उसने बाहर घूमने की बात भी कही। शिकायत के अनुसार, युवती ने पूर्व मंत्री को फंसाने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपये मांगे। इस मामले में करतार सिंह नागर का कहना है कि यह उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई है।
साजिश में बसपा नेताओं के शामिल होने की चर्चा
वहीं, चर्चा है कि बसपा नेता को फंसाने की साजिश में पार्टी के कुछ नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर कई गुट बने हुए हैं। इसको लेकर ही उनके खिलाफ यह साजिश रची गई है। आपको बता दें कि बादलपुर के रहने वाले करतार सिंह नागर को मायावती का करीबी माना जाता है। सत्ता में आने के बाद मायावती ने उन्हें लोकनिर्माण विभाग का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। करतार सिंह नागर गौतमबुद्ध नगर के बसपा जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही मेरठ मंडल के समन्वयक भी रहे हैं।
Updated on:
27 Jan 2019 04:14 pm
Published on:
27 Jan 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
