IMD New Alert: पिछले चार दिनों से यूपी में हो रही बारिश पर अब ब्रेक लग गई है। मानसून की सक्रियता अब धीरे धीरे कम होती दिख रही है। मौसम विभाग ने अब साफ़ बता दिया है कि सितम्बर की महीने में अब फिर से बारिश कब होगी।
IMD New Alert: मानसून का दूसरा चैप्टर लगभग समाप्त होने को है। मानसून और इसके दौरान होने वाली तेज बारिश पर प्रदेश में एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले 1 सप्ताह तक मौसम की यह बेरुखी देखने को मिलती रहेगी। जुलाई का महीना बारिश के लिहाज से यूपी के लिए उतना मददगार साबित नहीं हुआ। वहीँ, अगस्त के महीने में मानसून ने अपनी सक्रियता दिखाई और जितनी उम्मीद थी, उससे अधिक बारिश इस महीने में देखने को मिली। हालांकि, आज से प्रदेश में बारिश पर एक बार फिर से ब्रेक लग गई है, जो की एक सप्ताह तक चलने वाली है। अब प्रदेश के लोगों को एक बार फिर से गर्मी और उमस की मार झेलने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने जारी किये अपने नए अपडेट में बताया कि आज से प्रदेश में बारिश का दौर थमेगा। हालांकि, आज कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग ने 12 जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।
सितम्बर में आएगा मानसून का तीसरा फेज
प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का थमा रहेगा। फिर से अगले 1 सप्ताह के बाद सितम्बर में मानसून का तीसरा फेज शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर माह के पहले हफ्ते में मानसून का तीसरा फेज आएगा।
25-31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
मानसून ट्रफ लाइन एक बार फिर से अपनी जगह से उत्तर की और शिफ्ट हो गई है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी में सितम्बर के पहले सप्ताह में मौसम सुहावना रहने की संभावना है। वहीँ, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज 26 अगस्त से अगले 5 दिनों तक मौसम गर्म रहने वाला है।