23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 8,9,10,11,12 और 13 जून को तूफानी बारिश का इन जिलों में अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलधार बारिश की संभावना है।

2 min read
Google source verification

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। फोटो: IANS

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी सप्ताह में मौसम के बड़े बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक,दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। 7 जून तक मानसून ने महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है।

यूपी में 11 जून को करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 11 जून के बाद मौसम करवट लेगा। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 जून को हल्की से मध्यम बारिश, जबकि 12 और 13 जून को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है।

इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ आदि जिलों में 11 जून को बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा 30 से 50 किमी/घंटा की स्पीड से चल सकती है।

उत्तराखंड का मौसम, जानें कब होगी बारिश

वहीं, उत्तराखंड में 11 से 13 जून के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 50 की स्पीड से हवा चलने की संभावना है।

दक्षिण भारत में मूसलधार बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 जून से 13 जून के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है। केरल और कर्नाटक में बहुत भारी वर्षा (Very Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में 7 से 13 जून के बीच व्यापक बारिश की चेतावनी दी गई है। खासकर असम और मेघालय में 10 से 13 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली एनसीआर में गर्म हवाओं का अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर में 8 से 10 जून के बीच अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही दिन में धूलभरी आंधी और गर्म हवाएं भी चल सकती हैं। भारत मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: मौसम का बदलाव : पूर्वी नम,दक्षिणी गर्म, लखनऊ समेत कई जिलों में 9-11 जून लू का कहर, जारी हुई चेतावनी

मछुआरों को चेतावनी

भारत मौसम विभाग ने 7 से 11 जून तक अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तेज लहरों और आंधी की संभावना जताई है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।