
ग्रेटर नोएडा में क्राइम बढ़ता जा रहा है। यहां बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ग्रेटर नोएडा के बछेड़ा गांव के पास दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है।
यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास की है। सूचना मिलने के बाद आला अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं। इस मामले में दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक की कमर में दो गोली मारी गई है। युवक बाइक पर सवार था। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और 20 मीटर तक घिसटता चला गया। युवक को गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर मारी गोली
दिनदहाड़े हुए हत्याकांड ने ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपनी बाइक से जा रहा था और सड़क पर दूसरे बाइक सवार बदमाशों ने उसके बगल में बाइक लगाकर उसे गोली मारी जिसके बाद युवक की बाइक स्लिप कर गई और वह नीचे जमीन पर गिर गया।
Updated on:
11 Jan 2024 03:34 pm
Published on:
11 Jan 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
