25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिसाल: कुरान के साथ रामायण भी पढ़ते हैं ये मुस्लिम कलाकार, रामलीला में निभाते हैं ये भूमिका

श्री धार्मिक रामलीला का मंचन कर रहे कलाकार सर्वधर्म की मिसाल कायम कर रहे हैं। ये कलाकार राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के रहने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
muslim actors

ग्रेटर नोएडा। एक तरफ जहां कुछ लोग हमेशा देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं। वहीं धर्मों के नाम पर राजनीति की जा रही है। लेकिन श्री धार्मिक रामलीला का मंचन कर रहे कलाकार सर्वधर्म की मिसाल कायम कर रहे हैं। ये कलाकार राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के रहने वाले हैं। खास बात यह है कि इनके पास कुरान के साथ-साथ रामायण का भी पूरा ज्ञान है। इस रामलीला में 4 मुस्लिम कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। ये पिछले 7 साल से अभिनय करते आ रहे हैं।

कुरान और रामायण दोनोें का है इन कलाकारोंं को ज्ञान

पाई-1 सेक्टर स्थित रामलीला ग्राउंड में चल रही रामलीला में सर्वधर्म की मिसाल दिखाई दे रही है। यहां हिंदू कलाकार के साथ-साथ मुस्लिम कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं। बीकानेर के रहने वाले राज सलीम एमएससी के छात्र हैं, ये पिछले 7 साल से रामलीला में हिस्सा ले रहे हैं। इनका भाई रियाज खान और भांजा वसीम खान पिछले 4 साल से हिस्सा ले रहे हैं। राज सलीम रामलीला में कामदेव और अर्धनागेश्वर का किरदार निभाते हैं। वहीं रियाज खान और वसीम खान मंचन के दौरान डांस करते हैं। राज सलीम राजस्थान में डांस अकेडमी चलाते हैं। राज सलीम ने बताया कि उन्हें कुरान के साथ-साथ रामायण से भी बेहद लगाव है। वे खुद रामायण पढ़ते और उन्हें पूरी जानकारी है।

उन्होंने बताया कि डांसिंग के दौरान एक्टिंग का शौक चढ़ा था। लिहाजा डांसिंग के साथ-साथ में एक्टिंग भी करने लगे हैं। वहीं रियाज खान और वसीम खान ने बताया कि उन्हें भी रामायण से विशेष लगाव है और रामभक्त हैं। उन्होंंने बताया कि राम भक्ति में भी रुचि रखते हैं। यहीं वजह है कि पिछले 4 साल से रामलीला के मंचन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी रुचि को देखते हुए परिवार के लोग भी उन्हें नहीं रोकते हैं, बल्कि उनका सपोेर्ट करते हैं। वहीं एक अन्य कलाकार सरफराज भी मंचन के दौरान अलग—अलग राजाओं का किरदार निभाते हैं।

सरकारी कर्मचारियों की राम में आस्था

श्री धार्मिक रामलीला कमिटी की तरफ सेे आयोेजित रामलीला में रेलवे में तैनात सरकारी कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है। आस्था के चलते ये रामलीला का मंचन करते हैं। रामलीला के डाइरेक्टर संजीव बौराणा जोधपुर में सीनियर सेक्शन आॅफिसर के पद पर तैनात हैं। वहीं रावण का किरदार निभाने वाले किशोर सिंह सोलंकी सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सीटीआई के पद पर तैनात पदम सिंह परशुराम व शृंग ऋषि, सीएनडब्लू इंजार्च दीपक सक्सेना कुंभकरण, बाली ताड़का और राजाा जनक का किरदार निभाते हैं। वहीं ब्रिेजेश बौराणा, विजय भाटी, अजय भाटी और महेश गुर्जर भी रेलवे में तैनात है। संजीव बौराणा ने बताया कि सभी छूट्टी लेकर राम में आस्था के चलते रामलीला का मंचन करने आते हैं।