Weather update: यूपी में भारी बारिश की संभावना है। ये बारिश लगतार 13 अगस्त तक जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी झूमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है।
बिजली गिरने के आसार
उत्तर प्रदेश में बुधवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। कुछ जिलों में बिजली गिरने के भी आसार है। गुरुवार तक लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार को 18 जिलों में भारी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछार तो पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है।
यूपी मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान से होते हुए कश्मीर की ओर जाने वाला एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे बुधवार से उत्तराखंड से सटे पश्चिमी जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं।आज मंगलवार के बाद लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की-फुल्की तो तराई बेल्ट से जुड़े और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे लखीमपुर खीरी, बहराइच और कुशीनगर आदि के आसपास के जिलों में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।बारिश का ये सिलसिला आने वाले 13 अगस्त तक जारी रहेगा।
मंगलवार-बुधवार इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।मंगलवार को लखीमपुर खीरी, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बांदा, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।