
मोनिंदर सिंह पंढेर
निठारी कांड के मुख्य आरोपी मंदिर सिंह पंडित को 18 साल के बाद जेल से रिहाई मिली। आम आदमी की तरह कुर्ते पजामे में जेल से बाहर निकला रौबीली मूंछों वाला मोनिंदर सिंह पंढेर। निठारी कांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसे रिहा करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को उसे जेल से रिहा कर दिया गया।
18 साल बाद मोनिंदर सिंह पंढेर शरीर से इतना कमजोर नजर आ रहा था कि उसे सहारा देकर जेल से बाहर लाया गया। दरअसल, 7 मई 2006 को निठारी की एक युवती को पंढेर ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। इसके बाद युवती वापस घर नहीं लौटी। युवती के पिता ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। इसके बाद 29 दिसंबर 2006 को निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी के पीछे नाले में पुलिस को 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर को बरी कर दिया है। अब सरकार इस केस की शासन स्तर पर समीक्षा कराएगी। यह कहना है यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का। उन्होंने आरोपियों के बरी होने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस केस में ठोस पैरवी भी थी। अब समीक्षा करने के बाद आगे फैसला लिया जाएगा।
Published on:
20 Oct 2023 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
