10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके यहां रहते है बुजुर्ग तो हर हफ्ते घर आएगी पुलिस, जानें क्यों

पुलिस करेगी जिले में रहने वालेे बुजुर्गों की लिस्ट तैयार, हर हफ्ते जानेंगी हाल

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा. घरेलू हिंसा के शिकार होने वाले बुजुर्गो के लिए पुलिस ने अब नया रास्ता तैयार किया है। पुलिस बुजुर्गों का हाल जानने के लिए घर-घर जाएगी। एसएसपी/डीआईजी ने सभी कोतवाली प्रभारी और चौकी इंजार्च को अपने-अपने एरिया में बुजुर्गों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। पुलिसकर्मी अपने-अपने एरिया में जाकर सभी बुजुर्गों की सूची के साथ-साथ उनका हाल-चाल भी जानेंगे। अगर इस दौरान कोई बुजुर्ग किसी भी मामले की एफआईआर दर्ज कराना चाहते है तो पुलिस घर ही उनकी तहरीर लेकर शिकायत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें: होली में बन रहा है यह संयोग, ऐसे पूजा करने पर मिलेंगे अच्छे परिणाम

बुजुर्गों के साथ में आए दिन घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे है। कई बार उम्र के तकाजे की वजह से बुजुर्ग पुलिस से शिकायत भी नहीं कर पाते है। वहीं शहरों में ऐसे भी काफी बुजुर्ग है, जिनकी संतान दूसरे राज्यों और विदेशों में जॉब कर रहे है। येे अकेले रहते है। साथ ही नौकर रख लेते है। कई बार नौकर लूटपाट कर बुजुर्गों की हत्या कर देते है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि उम्र अधिक होेने की वजह से बुजुर्ग कोतवाली व चौकी में पुलिस से शिकायत नहीं कर पाते है। पुलिस से शिकायत न कर पाने की वजह से प्रताड़ना सहने को मजबूर होते है। वहीं अकेले रहने की वजह से क्राइम के शिकार भी होते है।

जानें कैसे-सरिये की वजह से खिसक गई कोतवाल की कुर्सी

एसएसपी/डीआईजी लव कुमार ने बताया कि बुजुर्गों को सुरक्षा देना भी पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी कोतवाली प्रभारियों को बुजुर्गों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है। कोतवाली प्रभारी अपने-अपने एरिया में बीट इंजार्च की मदद से लिस्ट तैयार कराएंगे। इस दौरान बुजुर्गोे की समस्या के बारे में भी जानेंगे। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के अलावा बुजुर्ग कोई और शिकायत करते है तो उनकी पूरी हेल्प की जाएगी। पुलिस मौके पर तहरीर लेकर कार्रवाई करेगी। पीड़ित बुजुर्गों को कोतवाली व चौकी आने की कोई जरुरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि लिस्ट तैयार होने के बाद में हर सप्ताह संबंधित पुलिसकर्मी अपने—अपने एरिया मेें जाकर बुजुर्गों से मुलाकात भी करेंगे।

खनन करने वालों ने ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, 2 को लगी गोली, देखें वीडियो