11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर के पास वीडियो शूट करने के लिए नहीं थे पैसे तो किया ये काम

सिंगर बनने के लिए दो युवकों ने रख दिया अपराध की दुनिया में कदम  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ. अक्सर लोग अपने भविष्य को लेकर बड़े बड़े सपने देखते हैं। उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं, लेकिन कुछ लोग मेहनत से बच शॉर्टकट अपनाने के चक्कर में अपराध की दुनिया में कदम रख देते है। ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया है। सिंगर बनने के चक्कर में दो युवक अपराधी बन बैठे। इन्होने एक डेरी संचालक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी कुख्यात बदमाश मोनू जाट के नाम से मांगी गई थी। तहरीर मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई और दोनों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: फूलन देवी के हत्‍यारोपी राणा ने नहीं लिए दहेज के लिए 31 लाख रुपये, पूर्व बसपा विधायक की बेटी से की शादी

जानकारी के अनुसार डेरी संचालक वीरेंद्र सिंह ने थाना सिविल लाइन में रंगदारी मांगने की शिकायत दी थी। शिकायत मिलने पर पुलिस और क्राइम ब्रांन्च की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए एक्टिव हो गई। एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि कुख्यात मोनू जाट के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। दरअसल में दोनोें आरोपी पहले उसकी डेरी पर गए थे। यहां से उसका नंबर लिया और फिर कुख्यात बदमाश मोनू जाट के नाम पर रंगदारी मांगी। उन्होंने बताया कि कुख्यात बदमाश मोनू जाट के कारनामे अखबारों में छपते रहते थे। जिसकी वजह से उन्हें उम्मीद थी कि मोनू जाट के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मिल जाएगी। दरअसल में जब ये डेरी पर गए थे, उस समय वहां खरीददारों की भीड़ लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें: इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे!

एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में समर्थ सिंह और अतुल मलिक को गिरफ्तार किया गया है। दरसल इनमे से एक समर्थ सिंगर बनना चाहता था। यह मैकेनिकल इंजीनियर किए हुए है, जबकि अतुल मलिक इंटर पास है। समर्थ ने अपने आप लिखे हुए गाने गाकर यू ट्यूब पर अपलोड भी कर रखे हैं। लेकिन उसके पास में गाने शूट करने के लिए पैसा नहीं था। वीडियो शूट करने और सिंगर बनने की चाहत में उसने रंगदारी मांगी थी, लेकिन सफल नहीं हो सका। उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की बाइक, तंमचे और मोबाइल बरामद किए है।

खनन करने वालों ने ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, 2 को लगी गोली, देखें वीडियो