5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा की शिव नाडर यूनिवर्सिटी में छात्रा की गोली मारकर हत्या, अखिलेश बोले- सरकार ने तमंचा संस्कृति को दिया जन्म

शिव नाडर यूनिवर्सिटी की एक छात्र ने अपने ही साथी छात्रा को 2 गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह खुद को गोली मार लिया। इस पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh said Government gave birth to gun culture

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

ग्रेटर नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र ने अपनी साथी छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार अनुज ने पहले छात्रा को गले लगाया और फिर उसे सीने और पेट में दो गोलियां मारीं। इसके बाद छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को निशाना साधा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये नई तमंचा संस्कृति को यूपी सरकार ने जन्म दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली के निकट, उप्र के नोएडा की प्रतिष्ठित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में विवि प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण तमंचे से 3 गोली मारकर एक छात्रा की हत्या दर्दनाक घटना है। उप्र प्रशासन ने भी उतनी ही लापरवाही बरती है। उप्र में शासनिक हिंसा ने नयी ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया है।

मामला क्या था?
ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में गुरूवार को एक छात्र ने अपनी ही साथी छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। छात्र अनुज यूपी के अमरोहा जिले का रहने वाला था। वहीं छात्रा स्नेहा चौरसिया कानपुर की रहने वाली थी। दोनों 21 साल के थे और बीए सोशियोलॉजी के तीसरे वर्ष के छात्र थे। ये दोनों ही गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में रह रहे थे।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें छात्र और छात्रा के बातचीत के दौरान मामूली नोकझोंक और धक्का मुक्की भी दिखाई दी है। इसके बाद छात्र ने बैग से तंमचा निकालकर छात्रा को गोली मार दी और बाद में खुद को भी मार ली।