27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: केंद्र सरकार दे रही तीन माह तक फ्री रसोई गैस सिलेंडर, प्रशासन ने की तैयारी शुरू

Highlights . उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जाने हैं गैस रसोई सिलेंडर . केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को न उठानी पड़े दिक्कत इसलिए लिया फैसला  

less than 1 minute read
Google source verification
loko.jpg

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद गरीबों को आर्थिक मदद देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने गरीब लोगों को राहत देते हुए तीन माह तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। ताकि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़े। योजना के तहत लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर की रकम के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने लाभार्थियों के खाते में रकम ट्रॉसफर करने के दिशा—निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक होना है। देशभर में लॉकडाउन की वजह से गरीब और मजदूरों के सामने खाने—पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन माह तक उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी।

दरअसल, लाभार्थियों के बैंक खाते में केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर की रकम जमा कराएगी। डीएम सुहास एलवाइ ने बताया कि सरकार की तरफ से अप्रैल-मई एवं जून 2020 के लिए सभी लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों के खाते में जल्द ही गैस सिलेंडर का पैसा भेजा जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।