27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस केंद्रीय मंत्री को घेरने के लिए बसपा, सपा और कांग्रेस ने बनाया यह प्लान

कचैड़ा गांव में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं की एंट्री बैन कर दी थी। जिसके बाद में बसपा, सपा और कांग्रेस ने लोकसभा से पहले भाजपा को घेरने की तैयारी कर ली है।

2 min read
Google source verification
bsp

इस केंद्रीय मंत्री को घेरने के लिए बसपा, सपा और कांग्रेस ने बनाया यह प्लान

ग्रेटर नोेएडा. कचैड़ा गांव में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं की एंट्री बैन कर दी थी। जिसके बाद में बसपा, सपा और कांग्रेस ने लोकसभा से पहले भाजपा को घेरने की तैयारी कर ली है। किसानों के मुद्दों को भुनाने के लिए तीनों पार्टी पूरी तरह एक्टिव हो गई है। पहले ही विपक्ष किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को घेरे हुए है। कचैड़ा गांव में जमीन अधिग्रहण के मसले पर विपक्षी पर्टियों ने हमला ओर तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के इस प्रोजेक्ट की वजह से केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं के गांव में घुसने पर लगी रोक

किसानों के आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज के बाद सोमवार को सपा नेता व पूर्व मंत्री अतुल प्रधान समेत 60 लोगां ने कचैड़ा जाने के प्रयास किया था। इस दौरान कासना कोतवाली पुलिस ने उन्हें परीचौक से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद में बसपा भी सक्रिय हो गई। बीएसपी ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर किसानों को न्याय दिलाने की मांग की। वहीं कांग्रेस के जेल में बंद किसानों से मुलाकात की और आंदोलन में शामिल होने का भरोसा दिया।

डेढ़ साल पहले लिया था गांव को गोद

भाजपा के स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के कचैड़ा गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए डेढ़ साल पहले गोद लिया था। गाँव के लोग समस्या को लेकर जूझ रहे। ग्रामीण आकाश नागर ने बताया कि सौर लाइट के अलावा अभी तक गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।

मुलायम सरकार में की गई थी जमीन एक्वायर

ग्रामीण आकाश नागर ने बताया कि 2005 में कचैड़ा गांव की जमीन को वेबसिटी बिल्डर ने हाईटेक सिटी बसाने के लिए अधिग्रहण किया था। मुलायम सिंह यादव की यूपी में सरकार थी। इस दौरान किसानों को प्लॉट, गांव का विकास आदि कार्य करने का आश्वासन दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेक सिटी की तरफ से उन्हें प्लॉट, मुआवजा व गांव मेंं विकास कार्य नहींं कराए गए है। वेब सिटी बिल्डर की तरफ से जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। विरोध करने पर किसानों पर पुलिस लाठी भांज रही है। यहां तक की उन्हें जेल भेजा रहा है। आकाश नागर ने बताया कि पुलिस ने लाठी चार्ज कर 82 किसानों को जेल भेेजा है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने भीम आर्मी के इस बड़े नेता पर दर्ज कराई एफआईआर

इसकी के विरोध मेंं कचैड़ा में भाजपा नेताओं की एंट्री न होने देने का बोर्ड लगा दिया गया था। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक लख्मी सिंह और लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र डाढा, पूर्व विधायम सतवीर गुर्जर, गजराज नागर, सतवीर नागर, नरेंद्र भाटी ने कहा कि किसानोें के साथ की जा रही ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी और ग्रेनो अध्यक्ष रघुराज भाटी समेत कई दिग्गज नेता किसानोंं से मिलने जेल में पहुंचे। राहुल गांधी तक मामले को पहुंचाने का आश्वासन दिया है। साथ ही सड़कों पर उतरकर भाजपा के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। अखिल भारतीय किसान कमिटी के 40 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर में गिरफ्तारी दी।