
ग्रेटर नोएडा। ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के मायचा गांव के पास दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ हुई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि उनके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे हुई बाइक, दो तमंचा, नगदी और 4 मोबाइल बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, ईस्टर्न पेरिफेरल पर बदमाशों के आने की पुलिस को सूचना मिली थी। बताया गया है कि ईस्टर्न पेरिफेरल पर बदमाशों ने ट्रक चालकों से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस मायचा के पास अलर्ट हो गई। उसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से रविंद्र उर्फ रंम्भू और साहिल घायल हो गया।
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि यह गिरोह हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देता था। इस गिरोह के लोगों ने 28 और 29 अप्रैल की रात ट्रक चालकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इन्होंंने 3 मोबाइल लूटे थे। लूट के 2 मोबाइल समेत चार मोबाइल बरामद किए हैं। इनके कब्जे से लूटी गई बाइक, दो तमंचे और नगदी बरामद की है।
Updated on:
03 May 2020 11:23 am
Published on:
03 May 2020 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
