19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर पर वायरल हुई भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने किया भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज

Highlights . भड़काऊ करने पर ट्वीट भाजपा नेता के खिलाफ की गई कार्रवाई. अक्टूबर में किया गया था ट्वीट . भाजपा नेता ने ट्विटर हैंडल हैक होने का लगाया आरोप  

less than 1 minute read
Google source verification
twitter.jpg

This jawan of Vindhya district was in touch with Pakistani beauties

ग्रेटर नोएडा. Dadri कोतवाली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जिलाध्यक्ष Annu panditने अपने Twitter पर भड़काऊ पोस्ट की है। हालांकि यह Post पिछले माह की बताई जा रही है। पुलिस ने वायरल पोस्ट को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता पर लगे गंभीर आरोप, महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अयोध्या फैसले को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है। पुलिस आए दिन लोगों को भड़काऊ पोस्ट न करने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस को अन्नू पंडित के ट्विटर हैंडल से वायरल भड़काऊ पोस्ट मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

co दादरी सतीश कुमार शर्मा का कहना है कि अन्नू पंडित पर भड़काऊ पोस्ट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, गौतमबुद्ध नगर BJP के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित का कहना है कि उन्होंने कोई भड़काऊ पोस्ट नहीं की है। उन्होंने Twitter हैंडल के हैक होने की बात कही है।