27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस का एक्शन प्लान, यहां मुस्तैद रहेगी 6 थानों की पुलिस

प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Jul 07, 2017

kanwad yatra

kanwad yatra

ग्रेटर नोएडा। कांवड़ियों के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। जीटी रोड से ग्रेनो वेस्ट और जेवर एरिया में खासे इंतजाम किए गए हैं। जेवर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। वहीं जीटी रोड से दूर-दू्र के कां​वड़िये कांवड़ लेकर गुजरते हैं। जीटी रोड पर 6 कोतवाली की पुलिस मुस्तैद रहेगी।

एसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया कि कांवड़ियों के लिए पुख्ता इंताजाम किए गए हैं। जीटी रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रहेगी। बिसरख, बादलपुर, दादरी, जारचा, सूरजपुर और कासना कोतवाली के पुलिस​कर्मियों की ड्यूटी जीटी रोड पर लगाई गई हैै। उन्होंने बताया कि जीटी रोड पर वाहनों का दवाब अधिक रहता है। ऐसे में कां​वड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिसबल की संख्या बढ़ाई गई है। कां​वड़ियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रोकने के इंताजाम भी किए गए हैं। ताकि कां​वड़ियोंं को कोई दिक्कत न हो, साथ ही अभी रुट डायवर्जन पर भी विचार किया जा रहा है।

लालकुआं से ग्रेनो वेस्ट की तरफ जाने वाले कांवड़ियों के लिए भी इंताजाम किए गए हैं। दरअसल में बिसरख स्थित शिव मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जिससे देखते हुए बिसरख पुलिस के साथ-साथ अन्य कोतवाली पुलिस भी ड्यूटी लगाई गई है।

जेवर के प्राचीन शिवमंदिर पर उमड़ती है भारी भीड़

यहां के खेड़ा भाईपुर गांव में शिव का प्राचीन मंदिर है। यहां दूर-दराज के कांवड़ियां कांवड़ चढ़ाते हैं। जिसकी वजह से शिव की मूर्ति पर जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है। साथ ही भक्त भी पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं। जिसे देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंताजाम किए हैं। इस दौरान पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग